* मंच का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक जरूरत का सामान पहुंचाना : नीरू अग्रवाल
रांची। मारवाड़ी युवा मंच, रांची दक्षिण शाखा एवं महिला जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के चौथे दिन निवारनपुर स्थित आदिम जनजाति सेवा केंद्र एवं निवारनपुर स्थित मुख बधिर स्कूल के बच्चों के बीच गर्म कपड़े, तेल, साबुन,मोजे, मिठाई, टॉफी इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति के जरूरतों को पूरा करने में अपना योगदान देना है। इस कार्यक्रम की संयोजिक विनय नाहटा, बीना शारदा, नीरू अग्रवाल , ऋषभ रामपुरिया ने सभी बच्चों से उनकी जरूरतों के बारे में जाना और आगे उसे पूरा करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन पीयूष विजयवर्गीय एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन अग्रवाल ने दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा,युवा मंच रांची दक्षिण शाखा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पिलानिया, सचिव पीयूष विजयवर्गीय, पवन अग्रवाल, संजय सुलतानिया, विमल जैन, ऋषभ रामपुरिया, विनय नाहटा, महिला जागृति शाखा अध्यक्ष उर्मिला मोटानी,अंजना अग्रवाल , बिना शारदा,नीरू अग्रवाल ,रेनू गोयल ,अनुपमा विजयवर्गीय, संगीता बागड़ी, प्रिया शर्मा, ज्योति अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी मोनू चूड़ीवाला ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें