यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 30 जनवरी 2019

एमके एडवांस्ड डेन्टल हॉस्पिटल का शुभारंभ



रांची। राजधानी के कडरू (पेट्रोल पंप के सामने ) स्थित सइमा टावर में एमके एडवांस्ड डेन्टल हॉस्पिटल का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व झामुमो नेत्री डॉ.महुआ माजी ने किया। मौके पर उन्होंने डेंटल हॉस्पिटल के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि कम फीस पर लोगों के दांतों, बालों आदि का इलाज हो पायेगा।

 हॉस्पिटल के संचालक सह व्यवस्थापक डॉ. एम सिब्गतुल्लाह (एमडीएस) ने बताया कि यहां दंत रोग से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां डेन्टल, फेशियल एस्थेटिक्स, हेयर ट्रांसप्लांट व लेजर क्लीनिक की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डॉ. सिब्गतुल्लाह ने बताया कि उत्कृष्ट व गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सुंदर मुस्कान देने में सहायक है। यह एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जहां दांत, चेहरा व बालों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा टूटे जबड़े, टेढ़े मेढे  दांत, कैंसर, कील मुँहासे, झुर्रिया, चेहरे के दाग ओर बालों की समसयाओ की इलाज की सुविधा उचित दर पर उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर अल्हाज एम सिद्दीक, एम फिरदौस राही, डॉक्टर हमजा, डॉक्टर कौसर, डॉक्टर अजहर, डॉक्टर एच हयात, आरडी सिंह, मो फारूख, मो शकील अहमद, जैनुल आबेदीन,  कुतुबुददीन, मौलाना सलाहदीन, मो आरिफ, सबाना खातून, मौलाना सईद, मो मोशादिक, रिज़वाना खातून, सालेहा खातून सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...