यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

बढ़ते अपराध पर जताई चिंता


रांची। आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मल्लिक के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के सिटी एसपी सुजाता कुमारी  से मिलकर बैठक किया श्री मल्लिक ने कहा कि आए दिन रांची में अपराध बढ़ते जा रहा है अपराधियों का मनोबल चरम पर है खासकर जैसे आए दिन सड़कों पर लूटपाट की घटना बढ़ते जा रही है दिनदहाड़े मर्डर हो रहे हैं स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है खासकर छुट्टी समय छात्र छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया जाता है  मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है बार-बार थाना में सूचना देने के बावजूद भी  प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया जाता है आदर्श मल्लिक ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द गस्ती  का संख्या बढ़ाएं और गस्ती गाड़ी का समय निर्धारित करें आदर्श मल्लिक ने कहा कि विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं भी पुलिस मित्र बनकर जिला प्रशासन का सपोर्ट करेंगे रांची में अपराध को रोकने के लिए सिटी एसपी ने आदर्श मल्लिक को आश्वासन दिया कि जिला प्रदर्शन चल चल चल सारे मुद्दों पर कदम उठाएगी बैठक में मुख्य रूप से  आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मल्लिक ,जिलाअध्यक्ष सेत  टोप्पो, शौर्या राज, दीपेश कुमार, मनीष करन ,मनीष मननु  आदि उपस्थित थे मल्लिक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...