यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 9 जनवरी 2019

सोनी सब के बीचवाले परिवार को दुबई से मिला शादी का प्रस्ता्व




सोनी सब के हल्के-फुल्के शो 'बीचवाले' में एक मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्ष को दिखाया गया है और यह शो अपने जुड़ाव योग्य  कंटेंट के साथ दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहा है। इस शो के आगामी ट्रैक में बीचवाले परिवार को दुबई से एक शादी का प्रस्ताव मिला है, जो उन्हें  मुसीबत में डाल देता है।

दुबई से भारत घूमने आई एनआरआइ लड़की एक मैट्रीमोनियल साइट पर राजू की प्रोफाइल देखती है और वह उसे पसंद करने लगती है। हालांकि, उसका इरादा एक ऐसे लड़के को ढूंढने का है, जिसे वह दुबई ले जा सके और उसे अपना नौकर बनाकर रख सके। उस लड़की के असली इरादे से अनजान, बीचवाले परिवार इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें  विदेश जाने का मौका मिल रहा है। वह लड़की बेहद अमीर है और इस बात को देखते हुये बॉबी (ज़ाकिर हुसैन) को कुछ तो गड़बड़ महसूस होती है और वह सच्चाई का पता लगाने के लिये पप्पू (मनोज गोयल) को दुबई भेजता है। तभी कहानी में टि्वस्ट आता है, क्योंकि पप्पू को लड़की द्वारा भेजे गये गुंडों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है और उसे शादी के लिये क्लीन चिट देने के लिये विवश किया जाता है।
 पप्पू  की भूमिका निभा रहे मनोज गोयल ने कहा, ''बीचवाले परिवार का हिस्सा  बनकर बेहद खुशी हो रही है। इस शो के सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनके साथ शूटिंग करने में काफी मजा आ रहा है। इस शो की कहानी बेहद जुड़ाव वाली होती है और उसे मजाकिया अंदाज में पेश किया जाता है। इसके आगामी एपिसोड में, पप्पू पर एक धोखेबाज एनआरआइ लड़की से राजू को बचाने की जिम्मेदारी है।''
राजू का किरदार अदा कर रहे राजीव पांडे ने कहा, ''बीचवाले की टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है। इस शो का कॉन्सेंप्ट काफी दिलचस्प है और यहस देखकर बहुत अच्छा  लग रहा है कि दर्शक इस सीरीज के साथ जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। आगामी एपिसोड्स में, राजू दुबई से आये एक शादी के प्रस्ताव को लेकर बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस नये ट्विस्ट  में भी मजा आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...