यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 मई 2019

10 वीं में मिले 88 प्रतिशत


गुरु नानक स्कूल की छात्रा हसीन फातिमा को सीबीएसई ,10वीं की परीक्षा में मिला 88 प्रतिशत अंक
रांची। राजधानी रांची निवासी छात्रा हसीन फातिमा को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है। उसे 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हसीन फातिमा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है। उनके पिता एस अजहारूल हसनैन जैदी व माता सईदा नाज ने अपनी पुत्री की सफलता पर गर्व करते हुए खुशी का इजहार किया। हसीन फातिमा को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उनके परिजनों व सहपाठियों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...