यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 6 मई 2019

सात राज्यों में चल रहे लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक झारखण्ड का मतदान प्रतिशत दूसरे स्थान पर



झारखण्ड के चार लोकसभा क्षेत्रों में आज सुबह 11 बजे तक लगभग 29.49% मतदान हो चुका है। जिसमें रांची में 30.80%, हज़ारीबाग़ में 29.05%, कोडरमा में 30.80 % तथा खूंटी में 27.21% मतदान हो चुका है।

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के मतदान में आज देश के 7 राज्यों बिहार, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश,राजस्तान, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड में हो रहा मतदान।

अहले सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिये कतार में खड़े दिख रहे हैं। सुबह के 11 बजे तक झारखण्ड में 29.49 % मतदान हो चुका है जो कि अन्य सात राज्यों कि तुलना में दूसरे स्थान पर है। इस सूची में सबसे उपर पश्चिम बंगाल 32.67% के साथ बना हुआ है।
(श्रोतः आइपीआरडी.झारखंड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...