अभिभावक मंच का भ़ड़का आक्रोश, आंदोलन की
चेतावनी
लोहरदगा। गत माह शहर के मिशन चौक स्थित एक निजी
विद्यालय में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के 16 दिन बीतने के बावजूद
अबतक आरोपी का सुराग नहीं मिलना दुखद है। जिला पुलिस प्रशासन शीघ्र आरोपी को
गिरफ्तार करें अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा। उक्त बातें झारखंड
राज्य अभिभावक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को शहर के गुदरी बाजार स्थित
खेमराज स्मृति भवन में पत्रकारों से कही। अजय राय ने कहा कि दोषी को किसी हाल में
बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने में अभिभावक मंच एड़ी चोटी का जोर
लगाएगी। पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि
अभिभावक मंच का प्रतिनिधिमंडल आज उक्त स्कूल में जाकर स्कूल के निदेशक, शिक्षिकाओं, स्टाफ से बातचीत की। सभी ने इस घटना की
निंदा करते हुए जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक
मंच मानती है कि घटना बच्ची के साथ घटित हुई है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी
चाहिए। इसके लिए मंच ने बाल संरक्षण आयोग दिल्ली को पत्र लिखकर मामले की जानकारी
दिया है। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया है कि बच्ची व उसके अभिभावक को फूल
सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी दबंग क्यों न ही फर्क नहीं
पड़ता है। सच्चाई को सामने लाने और दोषी की गिरफ्तारी के लिए अभिभावक मंच प्रयास
करेगा। उन्होंने कहा कि मंच ने पीड़िता व उसके अभिभावक से भी बात किया है। उसे
शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सुप्रीम
कोर्ट के गाइडलाइंस का अनुपालन हेतु जिला प्रशासन से बात किया जाएगा। मौके पर
प्रदेश सचिव नीरज भट्ट, संजय
सर्राफ, संजीव दत्ता, दीपक सर्राफ, अनूप दास, हेमंत वर्मा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें