रांची। लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट में 121 नए सदस्यों को
लायन जिला 322 ए केजिलापाल माधव लाखोटिया ने सदस्यता ग्रहण करायी एवं नए सदस्यों
को सेवा करने हेतु प्रेरित किया । नए सदस्यों को लायन पिन एवं सर्टिफिकेट प्रदान
किया गया । नए सदस्यों में 50 महिलाए हैं । इन सदस्यों को मिला कर क्लब के सदस्यों
कि संख्या 430 हो गयी है ।
ज्ञातव्य हो कि हाल ही में लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट को कोलकाता में सम्पन्न , लायन्स
इंटरनेशनल के 46 वें महाधिवेशन में सेवा
कार्य में अग्रणी मानते हुये मल्टीपल ( भूटान सहित पूर्वी भारत) का सबे बड़ा क्लब
घोषित किया गया था ।
लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा इस शहर में कई स्थायी
प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं जिसमे प्रमुख हैं – निरामया अस्पताल, जयपुर फूट
सेंटर , अल्बर्ट एक्का चौक पर प्याऊ,
के एम मल्लिक स्कूल आदि । इसके अतिरिक्त क्लब के द्वारा वर्ष भर सुदूर क्षेत्रों में शिविर लगा कर
मोतियाबिंद ऑपरेशन , डायबटीज़ जांच एवं इलाज ,मुफ्त चश्मा एवं दवा वितरण आदि किए जाते हैं ।
लायन्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा कार्य में
लगी हुयी संस्था है जिसके पूर्वी भारत में 37,967 सदस्य है । जिला 322ए (
जिसमें रांची ईस्ट शामिल है ) के अंतर्गत 85 क्लब और 3,765
सदस्य हैं ।
आज के कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष मनोज नरेडी ने नए सदस्यों का स्वागत
किया एवं मानद सचिव सतीश गुप्ता ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर
प्रथम उप जिलापाल राजेश गुप्ता , पूर्व जिलापाल वी के महेंद्रू एवं राजीव
लोचन ,कोषाध्यक्ष भारतेन्दु झा,
उपाध्यक्ष दिवाकर राजगड़िया, अनुपमा लोचन एवं संजय पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष सुंदरलाल जी, रमेश खेमका , वसीम आलम , सुनील केडिया,
कुमुद झा , नेमि अग्रवाल
सहित,डॉ
सुरंजन सरकार, शंभू चूरीवाला, रमेन्द्र
कुमार, रतनलाल अग्रवाल , विकास
विजयवर्गीय , प्रवीण लोहिया , अमरजीत
गिरधर, विजया केडिया, अनीता झा, कविता गुप्ता , रंजिता गुप्ता आदि कई सदस्य उपस्थित थे ।
बहुत अच्छा आलेख है
जवाब देंहटाएं