यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 17 मई 2019

रांची जिला सपा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा



रांची. झारखंड प्रदेश समाजवादी पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अली रजा जैदी को सौंप दिया है उन्होंने कहा कि अब हमसे ज्यादा बोझ नहीं समझेगा पार्टी की सारी जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दी गई है मेरे ऊपर बहुत सारे लोड रहते हैं इस वजह कर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं उन्होंने उम्मीद जाहिर किया है कि मेरा इसका फा स्वीकार कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि मैं जितना दिन भी रहा पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...