यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 मई 2019

आपनजन बंगाली संगठन ने मनाई गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती


 प्रेरणास्रोत हैं गुरुवर की कविताएं : रमेशचंद्र सरकार


रांची। हटिया क्षेत्र अंतर्गत हेसाग स्थित विकास नगर रोड नंबर दो में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था आपनजन बंगाली संगठन की ओर से विश्व कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की 158 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवर की कविताओं के पाठ से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी व सांस्कृतिक संस्था आपनजन बंगाली संगठन के अध्यक्ष रमेशचंद्र सरकार ने गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि टैगोर की कविताओं के बारे में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विदेशी लेखकों व कवियों ने भी प्रशंसा की है। उनकी  मर्मस्पर्शी कविताएं जीवन की वास्तविकता को दर्शाती है। गुरुवर टैगोर ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी। श्री सरकार ने समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि नोबल पुरस्कार विजेता गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की कविताओं का पाठ करने से अंतर्मन में एक नई प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है। हृदय को छू लेने वाली उनकी कविताएं मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। समारोह में शामिल आपनजन बंगाली संगठन के सदस्यों के परिजनों व उनके बच्चों द्वारा आकर्षक व मनोरंजक नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया। गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की कविताओं का पाठ समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर संगठन के तपन कुमार राय, जेके नियोगी,सपन कांति चंदा, संजीव कुमार घोष, वार्ड पार्षद सविता लिंडा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...