यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 3 मई 2019

झाविमो नेताओं ने कांग्रेस के लिए मांगे वोट


झाविमो राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक ने अपने ग्रामीण जिला टीम के साथ राँची लोकसभा के यूपीए महागठबंधन प्रत्यासी श्री सुबोधकांत सहाय की जीत भारी बहुमत से हो इसे लेकर - हेसल, हरातु, लालगंज महुवाटोली,आरागेट बड़कटोली, बरगावां में घर घर जाकर लोगों को हाथ छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किये, इस दौरान लोगों को भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया।जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक के साथ जनसंपर्क अभियान में जिला सचिव रूपचन्द केवट,बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, झाविमो कार्यकर्ता गणेश लोहरा, मनोज दुग्गल शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...