यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम से "पेट्रोल भराओ हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटर पाओ" ऑफर



रांची। नय साल में इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों के लिए स्कीम लौंच किया है "पेट्रोल भराओ हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटर पाओ" , इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी ग्राहक जो कि 200 या 200 से अधिक का पेट्रोल लेंगे उनको एक लकी  ड्रा कूपन मिलेगा | ड्रा के द्वारा कूपन के विजेता को इनाम जीतने का अवसर मिलेगा |
इसमे
पर्थम पुरुस्कार :- हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटर
द्वीतीय परुस्कार :- फ्रिज
तृतीय परुस्कार :- एल.ई.डी टीवी
एवं सांत्वना पुरुस्कार में हेल्मेट दिया जाएगा |
यह स्कीम रांची एवं जमशेदपुर के चुनिन्दा पेट्रोल पंपों पर 17 दिसम्बर 2018 से 16 जनवरी 2019 तक चलेगा

इस स्कीम का उदघाटन दिनांक 17 दिसम्बर (सोमवार) 2018 को  राजधानी राँची के बिरसा चौक स्थीत इन्द्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पे सुबह ग्यारह बजे किया गया , मौके पर इंडियन ऑयल और हीरो मोटोकोर्प के वरीये अधिकारीगण , राँची  शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालक मोजुद थे |

स्कीम का उद्घाटन राँची मंडल कार्यालय प्रमुख श्री श्यामल देवनाथ ने किया , कार्यक्रम में मुख्य रुप से जाहिद अंसारी ( मैनेजर रिटेल सेल्स), विजय किशोर ( सेल्स ऑफिसर रांची 1 ), अभिषेक टायल ( एरिया सेल्स मैनेजर ,हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड) , श्री सुरेन्द्र कुमार राय , संचालक इन्द्रपरस्थ पेट्रोलीयम, शशी भूषण राय , कुमार कमलेश , हिमांशु युवराज एवं अन्य लोग उपस्थीत थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...