मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
राज्य में 1048.43 करोड रुपये का होगा निवेश
लगभग 9976 लोगो को प्रत्यक्ष 20 हजार लोगो को प्राप्त होगा अप्रत्यक्ष रोजगार
जमशेदपुर। आदित्यपुर आटो क्लस्टर, आदित्यपुर में 19-20 दिसम्बर 2018 को वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विशिष्ट अतिथि रेलवे राज्य मंत्री राजेन गोहेन है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2017 में शुरू हुए मोमेंटम झारखंड की गति को आगे बढाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा देना साथ ही झारखण्ड राज्य में रक्षा एवं रेल के क्षेत्र मे व्यापार की नयी संभावनाओं को तलाशना है।
यह आयोजन आदित्यपुर आटो क्लस्टर, भारत सरकार के रक्षा एवं रेलवे मंत्रालय, झारखंड सरकार एवं आदित्यपुर स्माॅल इण्डस्ट्रील एसोसिएशन (एसिया) के सुयंक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर 90 कम्पनियों का शिलान्यास किया जाना है। इससे राज्य में 1048.43 करोड़ रूपये का निवेश होगा जिससे लगभग 9976 लोगो को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लगभग 20 हजार लोगो को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। शिलान्यास किये जाने वाले कम्पनियों में हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटेड, मॉरिशस की बहुराष्ट्रीय कम्पनी लगुना काॅलोथिंग एल0एल0पी0, एक्सेल इंडिया लिमिटेड, बाबा साई इंटरप्राईजेज, किशोर एक्सपोर्ट, गृह लक्ष्मी सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख है। इन निवेशों से राज्य में ना सिर्फ रोजगार के नये अवसर सृजित होगे अपितु राज्य का आर्थिक विकास भी होगा।
आदित्यपुर में होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड राज्य के औद्योगिक इकाईयों, रक्षा एवं रेलवे के इकाईयों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न सरकारी विभाग, MSME औद्योगिक घराने इत्यादि को एक ही व्यापार मंच पर लाना है। MSME की क्षमता का विकास करते हुए उन्हे रक्षा एवं रेलवे हेतु आपूर्तिकर्ता के रुप में विकसित करना हैं।
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के विभिन्न संस्थाओं के 25 से भी ज्यादा स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें प्रमुख हैं-आर्डिनेंस फैक्ट्रीबोर्ड, गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेब्लिषमेंट, मिश्र धातु निगम, मझगाँव डाॅकषिप बिल्डर्स, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, इन्सटीट्यूट आॅफ न्यूक्लिीयर मेडिसिन एण्ड एलायड साइंस, डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, गार्डनरीच सिप बिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स, हिन्दुस्तान एरोनाॅटिकल लिमिटेड, हैवी वेहकल फैक्ट्री, जबलपुर, हैवी वेहकल फैक्ट्री, अवाडी इत्यादि है।
रेलवे मंत्रालय से साउथ इस्टर्न रेलवे, इस्टर्न रेलवे, कपूरथला, इन्टीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई, रेल इण्डिया टेक्निकल एण्ड इकोनामिक सर्विस (राईटस), रिसर्च डिजाइन एण्ड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन(RDSO) लखनउ, इस्टर्न रेलवे, जमालपुर से लगभग 10 स्टाल लगाये जा रहे है। इसके अलावा झारखंड से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, हैवी इंजिनियरिंग कारपोरेशन, राँची एवं अन्य 70 स्टाॅल लगाये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें