रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं वरिष्ट नेता शशी भूषण राय ने कोलेबिरा उपचुनाव मे कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते इसे हुए कहा ये हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता और राहुल गांधी जी के कुशल नेतृत्व की जीत है
उन्होने कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम , प्रदेश अध्यक्ष डा• अजय कुमार , पुर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत , खुंटी जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस के नेतागण को इस जीत का हीरो बताया , विक्सल कोंगाड़ी को विधायक बना कर कोलेबिरा की जनता ने केन्द्र और राज्य सरकार को सीधा जवाब दिया है |
श्री राय ने बताया चुनाव प्रचार के दौरान , ये देखा गया की केन्द्र और राज्य सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और सीमडेगा की जनता ने इसका जवाब चुनाव परिणाम से दिया | उन्होने कोलेबिरा की जनता के आह्वान किया था की वो धरती पुत्र और युवा नेता विक्सल कोंगाड़ी को मौक़ा दे और विधायक बना के राँची भेजे | इस चुनाव में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता , महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस और सभी इकाईयों के बीच काफी अच्छा तालमेल देखा गया जो संगठन के लिये एक सकार्तमक बात है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें