यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 सितंबर 2018

चल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ

रांची। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस  कंपनी लिमिटेड एवं पिरामल स्वास्थ्य मैनजेमेंट एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल   मेडिकल चल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ नामकुम में किया गया।इसका उद्धघाटन श्रीराम  ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी  लिमिटेड के अध्यक्ष एवं ज़ोनल बीजीनस हैड फरहत इकबाल एवम अनुप कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य मैनजेमेंट एंड रिसर्च सेंटर के रीजनल मैनेजर अनुप कुमार दास ने कहा कि ट्रक चालकों के संपूर्ण स्वास्थ्य को  सुधारने एवं उन्हें स्वास्थ्य वर्धक व्यवहार के प्रति प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य है।मोबाइल मेडिकल यूनिट के वेन में एक प्रशिक्षित चिकित्सक ,एक नर्स, एक फर्मासिस्ट तथा एक चालक होंगे।गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप,मधुमेह,सामान्य तथा निम्न रोगों का इलाज पर ध्यान केंद्रित रहेगा।इस सेवा का प्रमुख धयान,बीमारियों के प्रभावी प्रबंध के लिए समय से पहले बीमारी का पहचान ,जांच,उल्लेख,दवाइया का वितरण सही तरीके से किया जायेगा।यह जानकारी  रीजनल हेड सबरनो कुमार विश्वास ने दी तथा इस मौक़े पे वहां रांची ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार और पंकज कुमार  भी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...