यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी को सम्मानित किया

रांची। सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन ने कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सह भारतीय डिसेबल्ड टीम के कप्तान मुकेश कंचन को  स्कूल के प्राचार्य एस के सिन्हा ,समाजसेवी राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सॉल ओर बुके देकर संम्मानित किया । अभी हाल में ही भारत ओर श्रीलंका के बीच कोलंबो में दिनांक 23 08 2018 से लेकर 25 08 2018 तक ओयोजित दिव्यांगजन क्रिकेट मैच खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को 21 रनों से हराकर जीत हासिल की थी।इस अवसर पर झारखंड के यह एकमात्र खिलाड़ी है जो इस टीम के सदस्य मुकेश कंचन ने भारतीय टीम को प्रतिनिधित्व कर बहेतर प्रदर्शन किया ओर इस सीरीज को अपने नाम किया।भारत पहले भी सारे अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत चुकी है।मुकेश कंचन की कप्तानी में अभी फरवरी में नेपाल की टीम को 30 रनों से हराया था। यतीम एशियन चैंपियन भी रह चुकी मुकेश कंचन तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने 02 मैच अपने नाम किया।2002 से द्विव्यंगजंन क्रिकेट खेल रहे हैं ओर सारे नेशनल खेलने के बाद 2013 में पहली बार भारतीय दिव्यंगजंन क्रिकेट टीम में शामिल होते रहे मुकेश अभी तक सारे राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय मैच में बांग्लादेश,नेपाल,पाकिस्तान,मलेशिया,सिंगापुर,थाईलैंड में खेलकर अपना नाम ओर झारखंड का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया है।इस अवसर पर मुकेश ने कहा की आत्मविश्वास से बड़ा  इंसान का कोई दोस्त नही है।अगर हम अपने अंदर सही तरीके से आत्मविश्वास रखें तो दुनिया की कोई भी चीज़ हाशिल कर सकते है। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गोविन्द झा,कृष्णा प्रशाद,अजय झा,संजय पुजारी,नीलकमल झा ,समेत अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्रएं उपस्थित थे ।ये जानकारी खेल प्रशिक्षेक गोविन्द झा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...