यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 सितंबर 2018

होटल रेडिशन ब्लू में कबाबों की विभिन्न वेराइटी होगी उपलब्ध



रांची। शहर के जाने-माने स्टार होटल रेडिशन ब्लू में गुरुवार 21 सितंबर से शाकाहारी और मांसाहारी कबाब की दर्जनों किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में होटल के मास्टर सेफ वकील अहमद ने प्रेसवार्ता में बताय कि होटल के द ग्रेट कबाब फैक्ट्री रेस्टोरेंट के 20 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए देश-विदेश में लोकप्रिय कबाब की विभिन्न वेराइटी परोसी जाएगी। उन्होंने बताया कि शाकाहारी कबाब में दही-मकई कबाब, भरवा मिर्ची दाल कबाब, सब्ज गलौटी, पनीर कसौंदी टिक्का और सब्ज शाही विरयानी और मांसाहारी में दिल्ली की तली मच्छी, कबीला रान, मिर्च गोश्त, मुर्ग ताज कबाब सहित मुर्ग मिर्ची विरयानी, हसुनी दाल तड़का, बटर चिकेन. गोभी मिर्ची मटर मसाला सहित गुलाब जामुन, टिंका कुल्फी, अजीर की फिरनी, खमीरी रोटी आदि परोसी जाएगी। प्रेस वार्ता में वकील अहमद के साथ सेफ रामचंद्र रांव, देवेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...