Add caption |
रांची। कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं
संरक्षक संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानन्द जी महाराज के शिष्यों की
एक अति आवश्यक बैठक संस्था के सत्संग भवन, शिवगंज, हरमु रोड, रांची में हुई। कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन संस्था के द्वारा
अगामी रविवार दिनांक 09.09.18 को भगवान श्री कृष्ण
छठी महोत्सव मनाने के संबध में रखी गयी थी। संस्था के द्वारा छठी महोत्सव का आयोजन
पहली बार अग्रसेन भवन के आधार तल्ले में मनाने का सर्वसम्मति का निर्णय लिया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री डुंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में
हुई। इस बैठक में संस्था के श्री जगदीश प्रसाद छावनिका, सह-संरक्षक बसंत गौतम, सचिव मनोज चैधरी, सह कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल खण्डेलवाल, पुरणमल सर्राफ, मनिष जालान,
शिव भगवान अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, प्रभाष गोयल,
राजु अग्रवाल, सुरेश चैधरी, सुनिल पोद्दार,,
सुरेश भगत, अजय खेतान, अमित पोद्दार ओर इनके
अलावा संस्था के और भी सदस्य उपस्थित थें।
यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें