विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से होगा लातेहार का विकाशः सुधांशु सुमन
सुधांशु सुमन के नेतृत्व में होगा लातेहार का विकाश: जितेन्द्र सिंह साबू
बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फ़ाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा चतरा,पलामु,लातेहार,हजारीबाग समेत झारखंड के दर्जनो गाँवों में महाभियान का रूप ले चुकी है। यह यात्रा झारखंड समेत देश के अन्य राज्य में चल रही है। इसी क्रम में आज बालुमाथ प्रखंड में तिरंगा सम्मान यात्रा ने जनसैलाब के रूप में रूपधारण कर लिया और हज़ारों की संख्या में लोग बालुमाथ,हेरहंज और बरियातु सुदूरवर्ती गांवों से देश की जागृति,समरस्ता और विकास के लिए बालुमाथ पहुंचे । तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन और विख्यात टीवी एवं फ़िल्म कलाकार जितेन्द्र सिंह साबु का लातेहार तिरंगा कमिटी के लोगों ने पारम्परिक तरीक़े से ढोल बाजे और आदिवासी परम्परागत तरीक़े से तीन बड़ी टीमों के साथ भव्य स्वागत किया, पैर धुलाई की और नगाड़ों और घंटो के गूंज के साथ जयहिन्द के नारे लगाए। गांधीवादी विचारों वाले टानाभगत समुदाय के लोग भी हज़ारो की संख्या में चरख़ा,घंटी,को लेकर जय जवान जय किसान का उद्घोष करते हुए लातेहार के विकास की कामना की। तिरंगा सम्मान यात्रा में आदिवासी महिलायें,पुरुष,,जवान, किसान अपने साथ एक हाथ में तिरंगा दूजे हाथ में पौधा लेकर चल रहे थे। विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय,बिरहोर समुदाय,बैगा समुदाय और सामान्य वर्ग लगभग 10000 से 15000 की संख्या में तीन किमी लम्बी कतार में शामिल थे। लातेहार में पूरे हिंदुस्तान की फ़िज़ा दिख रही थी । आदिवासियों की नगाड़ों की टोली नागपुरी नृत्य और देशभक्ति संगीत पूरे फ़िज़ा मंत्रमुग्ध कर रहा था। साथ में भोक्ता समाज के देशभक्ति गीत को मिलाकर तिरंगा सम्मान यात्रा लगभग 5 कीमी० लम्बा हो चला था। तिरंगा सम्मान यात्रा ब्लॉक मोड़ पर समाप्त हुई। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि जब तक सांस है तब तक चतरा,लातेहार में विकास की आस है अंतिम सांस तक चतरा और लातेहार के 2276 गांवों की सेवा करता रहूँगा ।श्री सुमन ने कहा चूवाँमुक्त लातेहार,हरित लातेहार,स्वस्थ लातेहार,शिक्षित लातेहार,पलयानमुक्त लातेहार,सड़कयुक्त लातेहार।ग्राम ऐक्शन प्लान के माध्यम से रोज़गारयुक्त लातेहार का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों को उद्योग और स्वरोज़गार योजना से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी लातेहार के 774 गाँव में विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से बुनियादी सुविधा बहाल करना साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड को कोल्डस्टोरेज से जोड़ने के साथ टमाटर से सम्बंधित उद्योग स्थापित करना हमारी प्राथमिकता होगी।
मशहूर टीवी और फ़िल्म कलाकार ने आम लोगों से मिलकर तिरंगा के महत्व को बताया साथ-साथ उन्होंने कहा की तिरंगा देश की आन-बान-शान और हमारी पहचान हैं उसे साक्षी मानकर सुधांशु सुमन के नेतृत्व में ग्राम ऐक्शन प्लान के तहत स्वस्थ लातेहार,हरित लातेहार बुनियादी सुविधायुक्त लातेहार का निर्माण होगा । साबू ने अपनी सभा को मनोरंजन करने के लिए अपने किए गए अभिनय फ़िल्म एवं धारावाहिक सिरियल मे घटोटकक्ष,जिनजिनात,महिषासुर,नारकासुर जैसे राक्षस रूपी अभिनय किए है।ग़रीबी को हटाने के लिए सुधांशु सुमन जैसे सिपाही की चौकसी की अवश्यक्तता है।
इस कार्यक्रममें लोकसभा महिला प्रभारी प्रतिमा देवी,सुधू उरांव, सागर कुमार,अनुज सिन्हा,अमन अग्रवाल,रामनरेश कुमार,राजेन्द्र भगत,गिरधारी उरांव,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,ईष्वर साव,राम प्रसाद,सकेन्द्र उरांव,संदीप राम,प्रकाश कुमार,सतीष कुमार,सूर्यदेव टानाभगत,हरिहर प्रसाद,महेन्द्र प्रसाद,बजरंगी राम,सरहुल गंझू,चरकु उरांव,बलराम उरांव,अशोक उरांव,गोपी गंझू,जगदेव गंझू,शनिश्चर उरांव,गिरधारी उराँव,मो०रहमत,सुबु साहब,सूरजदेव तानाभगत,राजेंद्र यादव,प्रमोद सिंह,रामनरेश कुमार,प्रदीप गुप्ता,बिजय उराँव,भोला सावप्रदीप गनझु,सागर कुमार,अनुज सिन्हा,पवन आनंद ,देवनाथ यादव,प्रतिमा देवी,शांति देवी,सुषमा देवी,उर्मिला देवी,संगीता देवी,फूलमनी देवी,मंजू देवी,फूलकुमारी,शलमनी देवी,उर्मिला कुमारी,सविता देवी,मणिता कुमारी,रेखा कुमारी,सरिता बिनहाँ,आँको देवी,बाँधो देवी,सोमरी देवी,रीता देवी आदि हजारोंलोग शामिल थे।