यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

टाना भगतों की ज़मीन का लगान माफ



सीएम रघुवर दास ने राजस्व सचिव को दिया आदेश निर्गत करने का निर्देश

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाना भगतों को भूमि का लगान देने से मुक्त कर दिया। उनकी यह आजादी के बाद से ही मांग रही है। टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग दुहराई तो सीएम ने इसे अविलंब स्वीकार कर लिया और राजस्व विभाग के सचिव को  इस आशय का आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया।
उल्लेख्य है कि टाना भगत महात्मा गांधी के प्रबल अनुयायी रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...