यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

मिट्टी के चूल्हे पर छनते ठकुआ की सुगंध है छठ


-अर्चित आनंद

छठ केवल आज नही है. सृष्टि में जिस दिन तक डूबते सूरज को नमन करने वाला एक व्यक्ति भी बचा रहेगा, हर उस दिन तक को छठ समझिए. इस कृतघ्न दुनिया में विगत के प्रति कृतज्ञ हो जाना छठ होना है. छठ सनातन का छठिहार है.

उगते सूरज मात्र को प्रणाम करने वाले कभी ‘लोग’ नही हो सकते, इसका घोषणा पत्र है छठ. डूबते सूरज के रूप में अपने पितरों को सादर यह आमंत्रण देने का पर्व है छठ, कि कृपया इसी सृष्टि में, इसी धरा पर, इसी वंश में, इसी घर में फिर कल भी आइए आज की तरह ही सूरज बन ताकि कल भी आपकी संतति का भोर हो.

छठ यही उद्घोष करता है कि हमें अभिमान है सूरजवंशी होने का, हमारा सूरज जहां हो हम वहीं होंगे सूरजमुखी बन. हमें सूरज से काम है चाहे वे उगें या डूब जायें.

हर तरह के कृतघ्नता के ख़िलाफ़ कृतज्ञ होने का, अहसनफ़रामोस इस दुनिया में अहसानमंद होने का, स्वार्थ के उलट परमार्थ, सौदा नही संस्कार का उत्सव है छठ. सम्भावना मात्र के कारण नही अपितु भावनाओं के कारण जुड़ जाने की प्रेरणा का पर्व है छठ.

छठ यानी ऐसी सिंदूरी आभा का त्यौहार जो सदैव हमारी नाक बचाये रखे. शूपनखाओं के ख़िलाफ़ सूप को हथियार बनाने का पावन पाबनि है छठ.

साहित्य की डाल पर अंधेरे के पक्ष में उलटा लटक रहे चमगादरों के ख़िलाफ़ भोर का सुर, प्रभाती की तान है छठ. छठ है यानी हमें भी याद रहे छठी का दूध और याद भी करा पायें आवश्यकतानुसार.

मिट्टी के चूल्हे पर छनते ठकुआ की सुगंध है छठ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...