यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 19 नवंबर 2018

हरमू रोड,निज मंदिर खाटु श्याम जी में श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया



राँची। :हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम जी में श्री श्याम जन्मोत्सव बडे ही धूम धाम से 19 नवम्बर,सोमवार को प्रबोधिनी एकादशी के पुनीत अवसर पर मनाया गया।हरमू रोड निज मंदिर में श्री श्याम जन्मोंत्सव पर बाबा श्याम जी को मनमोहक वस्त्र (बागा)पहनाया गया।रंग बिरगें मनमोहक फूलों से निर्मित गजरों(मालाओं) से बाबा श्री श्याम प्रभु का आलौकिक श्रृंगार श्री गोपाल मुरारका,अशोक लडिया एवं मनोज खेतान ने किया एवं बाबा श्री श्याम जी को आभूषण पहनाया। श्री शिव परिवार एवं बाला जी को भी नवीन वस्त्र पहनाया गया एवं श्रृंगार किया गया।रात्रि 10 बजे अखण्ड ज्योत श्री राजेश कटारूका ने सपरिवार ज्योत प्रज्जवलित किया
 जन्मोंत्सव पर बाबा को छप्पन भोग प्रसाद के साथ ही नाना प्रकार के फल, मेवा,दूध,रबडी,पान इत्यादि का भी भोग लगाया गया।ज्योत प्रज्जवलित करने के साथ ही श्री ...... ने गणेश वंदना कर भजन संध्या का शुभांरभ किया।श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यों ने श्री गुरू वदंना,हनुमान जी महाराज,श्री शिव शंकर एवं श्री दुर्गा जी का भजन गाकर देवी देवता को रिझाया।श्री श्याम जन्मोंत्सव के शुभ अवसर पर बाबा को अपनें मीठे एवं मधुर भजनों से रिझाने एवं जन्मोंत्सव के पुनीत बेला में निज मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमाने के लिए मुम्बई से प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुरेश शर्मा एवं कोलकात्ता से रितू सिंह ने एक से एक मीठे और प्यारे भजनों की माला पिरोई एवं सभी श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं को झूमाया।भजनों का कार्यक्रम प्रातः 4 बजे तक चलता रहा।सारी रात भक्तों से सम्पूर्ण मंदिर प्रागंण भरा रहा।श्री ओम प्रकाश मोदी ने सपरिवार बाबा को छप्पन भोग लगाया।भोग लगने के बाद से ही प्रसाद वितरण निरन्तर श्री विष्णु चौधरी,सूरज लोधा,साकेत ढाढनिया,विकाश मोदी,शैकी केडिया की देख रेख में होता रहा।सम्पूर्ण मंदिर परिसर को रंग बिरंगे लाइट एवं बैलून से दुल्हन की तरह सजाया गया था।
बाबा का आलौकिक श्रृंगार और भव्य दरबार देख एवं बाबा के जन्मदिन की बधाई पा भक्तगण भाव विभोर होते रहे।सभी ने सपरिवार बाबा का जन्मदिन साथ मनाया एवं अपने परिवार के लिए मंगलकामना की।श्री श्याम जन्मोंत्सव के सफल आयोजन में वरिष्ठ सदस्यों संग युवा सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रातः 4 बजे सभी ने मिल बाबा की आरती की एवं विशेष भोग प्रसाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...