यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 19 नवंबर 2018

वीमेंस शारदा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

रांची। कांके क्रिकेट एकेडमी की ओर से कांके बिरसा एग्रीकल्चर ग्राउंड में चल रहे प्रथम झारखंड वीमेंस t20 शारदा  क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का समापन हुआ।आज के फाइनल मैच में झारखंड ब्लू ओर झारखंड एलो के बीच खेला गया ।जिसमें पहले इनिंग में  झारखंड ब्लू ने 20 ओवर में 08 विकेट पर 124 रन बनाए ।इसके जवाब  में झारखंड एलो ने 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आज के मैच की विजेता झारखंड ब्लू की टीम ने शारदा ट्रॉफी पाकर खिताब अपने नाम कर लिया। ईशा कुमारी मैन ऑफ द मैच ओर मैन ऑफ द सिरीज़ संयुक्त रूप से रही।इस अवसर मुख्य अतिथि  राजीव रंजन ओर आशुतोष द्विवेदी ने विजेता टीम को चैंपियन   ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर अजीजुल अंसारी ओर  शामनुर अंसारी ने  उपविजेता टीम को  रनर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर डॉ शमशुन निहार,डॉ नंद कुमार सिंह,मोजीवुल अंसारी,राज कुमार, शेर खान,मो हुसैन अंसारी,एम एन सिद्दीकी सहित अन्य उपस्थित थे।ये जानकारी शेर खान ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...