इंदरजीत सिंह बने अध्यक्ष
रांची। हटिया स्टेशन रोड में हटिया दैनिक दुकानदार संध का गठन किया गया। विदित हो कि लगभग 10 साल से 60 परिवार है जो दैनिक दुकान लगा कर अपना जीवन पालन कर रहे। पान दुकान, भोजनालय, सब्जी, फ़ास्ट फ़ूड, फल दुकान, आइस क्रीम दुकान एवं और भी विभिन्न प्रकार के दुकान लगा कर जीवन पालन कर रहे। सभी लोगो ने सर्वसहमति से एक समिति का गठन किया। संध की ओर से इन्हें सभी मूल रूप सुविधा दी जाएगी एवं सभी के सुख दुःख में संध का योगदान रहेगा। सभी लोगो को निर्देश दिया गया कि अपनी पूरी जानकारी अधार कार्ड एवं फ़ोटो के साथ संध में पंजीकृत हो कर एकदूसरे का सहारा बने एवं मजबूती से अपने हक़ के लिय खड़े रहे। बैठक में इंदरजीत सिंह, रजनीश सिंह, संतोष यादव,, आकाश, सनजय, सुनील ,जगरनाथ, मिथुन, लालबदन, अमित ,सोहन, भगवन, जोशेप ,बीरेंदर,कपूर, प्रकाश, सुशीला ,सतीश, पंचम ,बिना, मुन्नी, बलेश्वर, दशरत, राजेश ,मौजूद थे।
समिति इस प्रकार है
अध्यक्ष- इंदरजीत सिंह
उपाध्यक्ष- संजय मोदी
सचिव- सतीश साओ
कोषाध्यक्ष- आकाश रजवार
सह सचिव- सतीश
कार्यकारिणी सदस्य- जोशेफ, सुनील ,मिथुन ,जगरनाथ, बीरेंदर।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें