यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

किसानों को किराए पर मिलेगा ट्रैक्टर : टीआर केशवन


टैफे का जेफॉर्म एप लॉन्च


रांची। किसानों को अब किराए पर कृषि उपकरण व ट्रैक्टर उपलब्ध होगा। इस दिशा में ट्रैक्टर निर्माता कंपनी टैफे ने ‘जेफार्म’ और ‘जेफार्म सर्विसेज सेवा लान्च किया है। इस संबंध में कंपनी के प्रेसिडेंट व सीओओ टीआर केशवन ने संवाददाताओं को बताया कि टैफे ने वर्ष 1964 में चेन्नई में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और भारत की बढ़ती खाद्य मांगों को पूरा करने के लिए उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों के साथ किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जेफार्म इंडिया की स्थापना की थी। जेफार्म सर्विसेज टैफे की एक पहल है, जो छोटी और बड़ी जोत के खेतों, स्थानीय मौसम पूर्वानुमान, मंडी की ताजा कीमतों, कृषि समाचार और सलाह के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के किराये के माध्यम से कृषि मशीनीकरण समाधानों तक आसान पहुंच बढ़ाती है।
छोटे और सीमांत किसान, जो भारत में 85 प्रतिशत से अधिक भूमि पर खेती करते हैं, ट्रैक्टर या उपकरण नहीं खरीद सकते हैं। जेफार्म सर्विसेज इन किसानों को ट्रैक्टर और उपकरण रखने वाले मालिकों के साथ अपने किसान-से-किसान प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़कर इस अंतर को समाप्त करती है। किसान निम्नलिखित ऐप या टोल-फ्री नम्बर से निकटतम उपकरण का पता लगा सकते हैं और बुक कर सकते हैं
जेफार्म सर्विसेज एंड्रायड ऐप या टोल फ्री हेल्पलाइन- 1800-4-200-100/1800-208-4242
मुफ्त में उपलब्ध यह ऐप ट्रैक्टर मालिकों, तथा ट्रैक्टर एवं उपकरण मालिकों द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर्स (सी.एच.सी.) को, सीधे उन किसानों से जोड़ता है जिनको कृषि मशीनीकरण समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जेफार्म सर्विसेज ने 2017 में अपनी स्थापना के बाद से भारत के 6 राज्यों में 65,000 से अधिक किसानों के जीवन को प्रभावित किया है। वर्तमान में, जेफार्म सर्विसेज (जे.एफ.एस) कृषि मशीनी करण को सभी के लिए व्यवहारिक और सस्ता बनाते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, बिहार और ओडिशा में सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...