यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 11 नवंबर 2018

समाजसेवी निपु सिंह ने छठ घाट का किया निरीक्षण


युवा समाजसेवी एवं नशा मुक्त के संयोजक निपु सिंह ने करमा पार टाड़ रूक्का में छठ घाट का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई का जायजा लिया श्री सिंह ने कहा कि छठ घाट मोहल्ले के लोगों द्वारा आज से कल तक सफाई किया जाएगा और यह महान पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया जाएगा उन्होंने कहा कि छठ घाट जाने के लिए रास्ता का भी साफ सफाई  कर दिया गया है श्री सिंह ने पानी का भी जायजा लिया और खुद अपने से सफाई भी की उन्होंने कहा कि पानी काफी अधिक है उसका भी व्यवस्था किया जाएगा अधिक पानी का जगह बांस देकर बाउंड्री किया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो इस निरीक्षण के मौके पर सुरेंद्र मुंडा श्याम मुंडा राजाराम यादव राहुल यादव विनोद कुमार रंजीत जसवाल इत्यादि ने मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...