रांची। करीब एक साल से देश भर के विभिन्न राज्यों के मॉडल सेलक्षन को चल रही प्रतियोगिता ग्लैम सुपर मॉडल इंडिया 2018 का ग्रांड फिनाले आज कोलकत्ता में सम्पन्न हुआ। जिसमें भारत के अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। बिहार के सागर कश्यप एवं इतरा राजपूत ग्लैम सुपर मॉडल इंडिया 2018 के रूप में चुना गया। मालूम हो कि 10 जून को रांची में भी ऑडिशन सम्पन्न हुआ था जिसमें करीब 50 युवा-युवतियों ने भाग लिया था।
वहीं प्रथम रनर अप यश राज एवं रिमा शर्मा बनी। द्वितीय रनर अप आदिल शान और आशका रायचन्द (कोलकत्ता) को घोषित किया गया। साथ ही बेस्ट स्टाइल का अवार्ड मुम्बई की राखी परमार को मिला। बेस्ट वाक का अवार्ड सागर कश्यप एवं दिल्ली की वर्षा राठौर को मिला। बेस्ट टैलंेंट का अवार्ड भागलपुर के उत्तम कुमार को मिला। बेस्ट स्माइल का अवार्ड आशंका रायचन्द्र जबकि बेस्ट पर्सनालिटी का अवार्ड पटना के समीर सिंह को मिला। बेस्ट फिजिक का अवार्ड आदिल शान को मिला। वोटिंग द्वारा (सोशल मीडिया) पोपुलर का अवार्ड ़ऋषभ सेठ एवं मिस पोपुलर का अवार्ड रिमा शर्मा को मिला। बेस्ट स्कीन अवार्ड अंजलि अपूर्वा को मिला। इस शॉ के जज शोभोमिता (इंडिया टॉप मॉडल एंड फिल्म एक्ट्रेस), पुपुल भुइआन (वॉलीवुड एक्ट्रेस एंड ओपेरो मिसेज इंडिया ग्लोबल 2018), जफर आर्यन (एमडी, फिंच इंटरटेनमेन्ट), प्रशांत कुमार फैषन डिजाइनर एवं सुशील कुमार थे। शॉ को कोरियाग्राक एवं डायरेक्ट केरल के शैम खान ने किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन फिंच इंटरटेनमेन्ट द्वारा किया गया।
फिंच इंटरटेनमेन्ट की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के संबंध में प्रबंध निदेषक जफर आर्यन ने बताया कि मॉडल हंट का यह प्रोग्राम देश भर में काफी सफल रहा और पहली बार पटना के युवाओं ने देशस्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर प्रतिभागियों को एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान किया है। भविष्य में भी इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ताकि मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर की चाहत रखने वाले युवा-युवतियों को सही राह और उचित मंच मिल सके। मि0 आर्यन ने सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों के साथ साथ स्पांसर के समर्थन को भी धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें