यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 11 नवंबर 2018

ब्रह्मभट्ट महासभा ने मनाया दिवाली मिलन समारोह



रांची। झारखंड प्रदेश ब्रह्मभट्ट महासभा की ओर से रांची के होटल सिटी पैलेस में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कंचन महाराज ने की । पूर्व न्यायाधीश श्री बालमुकुंद राय,अजय शर्मा, मनोरंजन प्रसाद, नवीन राय,,अजय राय,बिस्वनाथ सिंह, जगदीश राय,मनोज राय,दिनेश शर्मा, सतेन्द्र राय,बी.आर महाराज, लोकनाथ शर्मा, जवाहर पांडेय,गणेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, अनुज कुमार सहित अन्य स्वजनं शामिल हुए और एक दूसरे को दीवाली और छठ पूजा की बधाई दी ।
मिलन समारोह के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश ब्रह्मभट्ट महासभा की ओर से रांची में आगामी दिसम्बर माह में  एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि और पुरी कार्यक्रम की  घोषणा छठ पुजा के बाद की जायेगी ।साथ मेंबरशिप ,ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन, भवन का भूमि पूजन आदि मामलों पर भी चर्चा की गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...