यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

12 मवंबर को धूमधाम से मनेगा 550 वां प्रकाश पर्व


गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में भव्य आयोजन होगा। आयोजन स्थल को ननकाना साहिब का शक्ल दिया जा रहा है। पंडाल भी इसी अनुरूप बनाए जा रहे हैं।  यहां विशेष दीवान सजेगा। विशेष दीवान में करीब 35 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। पंडाल के निर्माण के लिए बंगाल से कारीगरों को बुलाया गया है। यह जानकारी बुधवार को मेनरोड स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पदधारियों ने दी। मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरमीत सिंह , सचिव गगनदीप सिंह सेठी , संयुक्त सचिव हरजीत सिंह , कोषाध्यक्ष तेजेंदर सिंह मौजूद थे।  गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री गुरुसिंह सभा के सचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान साधकों को विभिन्न मुहल्लों में गंदगी का सामना करना पड़ता है। जगह - जगह कूड़े के ढेर के बीच प्रभात फेरी निकालने की मजबूरी है। साधक अपने स्तर से साफ - सफाई करते हैं,लेकिन ये पर्याप्त नहीं है। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि 12 नवंबर प्रकाश पर्व तक पीपी कंपाउंड , कृष्णानगर , स्टेशन रोड , निवारणपुर , चुटिया आदि इलाके में विशेष साफ - सफाई कराई जाए, ताकि साधकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही , 10 व 12 नवंबर को शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की भी मांग की।  * अलबर्ट एक्का चौक पर शोभायात्रा का मिलान होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...