यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

शहर को अपराध मुक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं डीएसपी अमर कुमार पांडे


विनय मिश्रा
चाईबासा । सदर डीएसपी अमर कुमार पांडे शहर को अपराध मुक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। अपराध नियंत्रण और नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना चहुंओर की जाती है। श्री पांडे की बेहतरीन कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा शहर में बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में काफी सहायक साबित हो रही है। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश के आधार पर अपने मातहत कर्मियों के सहयोग से शहर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में वह सफल हो रहे हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों ने भी उनकी कार्यशैली की सराहना की। श्री पांडे जब से सदर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुए हैं, तब से चाईबासा शहर की विधि-व्यवस्था पूर्व की अपेक्षा काफी बेहतर हुई है। वह अपराधियों और नक्सलियों की नकेल कसने में माहिर पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। अपराधियों के विरुद्ध उनकी आक्रामक कार्रवाई की लोग सराहना करते हैैं। आपराधिक गतिविधियों से शहर के नागरिकों को मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उनका प्रयास रहता है कि टीम भावना के साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहें। वह अपने आला अधिकारियों के आदेशों का सम्मान करते हुए अपने मातहत सहकर्मियों के संग टीम भावना से जुड़कर अपराध नियंत्रण करने और बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। वह अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कार्यशैली अनुकरणीय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...