* शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने की महा सप्तमी की पूजा
विनय मिश्रा
रांची। दुर्गोत्सव के अवसर पर राजधानी रांची पूरी तरह से मां दुर्गे की भक्ति में लीन हो चुकी है। मां भवानी के भक्त भक्ति के सागर में डूब गए हैं। चहुंओर मां के भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। दुर्गोत्सव पूरे उफान पर है। शनिवार को मां सप्तमी के दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, पंडालों में भी दर्शनार्थियों काफी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर राजधानी के अशोक विहार स्थित श्री गणेश अपार्टमेंट में महा सप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा की भव्य आरती की गई। मौके पर झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और तेज- तर्रार आईएएस अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी मां दुर्गे की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्य यजमान झारखंड सरकार के भू राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव रामकुमार सिन्हा सपरिवार मां दुर्गा की आरती में शामिल हुए। आचार्य कृष्णानंद ने महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गे की पूजा अर्चना के बाद आरती की और भक्त जनों के बीच प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें