यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 20 अक्टूबर 2019

मायुमं ने किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन



रांची। मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया।

जाँच शिविर के माध्यम से शुगर, रक्तचाप, की जाँच की गई। शिविर में लगभग 65 लोगो ने शुगर एवं रक्तचाप की जाँच करवाई।

निःशुल्क जाँच शिविर लगाने में राजगढ़िया स्पेशिलिटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, नियमित जाँच के माध्यम से लोगो मे रोग के प्रति जागरूकता फैलती है। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में रोगों के प्रति सचेत नियमित जांच से रहा जा सकता है।

सचिव विकास अग्रवाल ने कहा कि, युवा मंच के द्वारा, हर महीने के तीसरे रविवार को निःशुल्क जाँच शिविर लगाया जा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि हर महीने के तीसरे रविवार को शहर वासी निःशुल्क जाँच का लाभ उठा सकते हैं।

निःशुल्क जाँच शिविर में रोहित सरावगी, रुपेश सिंघानिया, स्पर्श चौधरी समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...