यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

दो दिग्गजों का मिलन

* सुख-समृद्धि और अमन-चैन का किया आह्वान

रांची। अपने-अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले दो दिग्गज हस्तियों की औपचारिक मुलाकात से समाज के बीच बेहतर संदेश गया है। इस सुखद क्षण के साक्षी हैं पुलिस विभाग की कर्मी और विश्वविख्यात वेटलिफ्टर चैंपियन सुजाता भगत तथा जांबाज आईपीएस अधिकारी व वर्तमान में जैप के आईजी सुधीर कुमार झा। गौरतलब है कि सुजाता भगत ने वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर विश्व में झारखंड और पुलिस विभाग का नाम रौशन किया है, वहीं,आईपीएस सुधीर कुमार झा ने भी अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए काफी ख्याति अर्जित की है। दोनों दिग्गजों के मुलाकात से समाज में एक सकारात्मक संदेश संप्रेषित हुआ है। ऐसी ही शख्सियतों से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विदित हो कि सुधीर कुमार झा एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व लगन शील आईपीएस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वहीं, सुजाता भगत ने विश्वस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए झारखंड सहित देश के गौरव के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। दोनों शख्सियतों ने समस्त झारखंडवासियों को दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए दुर्गा पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...