यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

लायंस इंटरनेशनल के दो रक्तदान शिविर, में 80 यूनिट रक्त का संग्रह


आज दिनक 1 अक्टूबर को लायंस इंटरनेशनल 322A के तहत राँची में दो जगह पे ब्लड डोनेशन का प्रोग्राम रखा गया। पहला हरिओम टावर लालपुर में और दूसरा गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कडरू राँची में शिविर लगाया गया। सारा ब्लड सेवा सदन ब्लड बैंक में डोनेट किया गया। पहले शिविर का संचालन लायन रवि प्रकाश एवं लायन पूनम आनंद थी। यंहा पे सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मे  35 यूनिट जमा की गई। यंहा राँची ईस्ट से लायन दिवाकर, लायन अमित लायन अनुपम, राँची लाइफ से लायन विकाश और लायन विभूति , राँची गलैक्सि से लायन रिंकी, राँची फेमिना से लायन उषा, लायन शोभना, लायन गीता, लायन प्रीति, लायन विनीता   राँची रॉयल से लायन रंजना और लायन सोहिनी ने मुख्यरूप से उपस्थित थे। दूसरे शिविर का संचालन लायन अर्चना , लायन लवी , लायन मनोज और लायन दीपक ने किया ,यंहा पे 45 यूनिट जमा की गई। यंहा धुर्वा, राँची नार्थ, राँची क्वीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसके मुख्य अतिथि सेवा सदन के अध्यक्ष श्री सरावगी  ने सबों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...