यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

संवाद से अभिनय को जीवंत बनना सिख रहे हैं बच्चे



रांची।15 अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार को  सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से धुर्वा स्थित अम्बेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आनन्द कुमार ने विद्यार्थियों को संवाद से अभिनय को जीवंत बनाना सिखाया ।उन्होंने बच्चों को कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों से रूबरू कराया।कार्यशाला में अभिनय,बॉडी मूवमेंट, उच्च।रण,मेकअप,म्यूजिक आदि की जानकारी भी दी।उन्होंने बताया कि मंच पर कैसे बेहत्तर छाप छोड़ सकते हैं।साथ ही साथ वाणी पर उच्चारण सही तरीके से कर दर्शकों पर अभिनय की छाप छोड़ पाएंगे।इस अवसर पर बच्चों ने अभिनेता सह सीरियल आर्टिस्ट आनंद कुमार से कई सवाल भी पूछे जिसे उन्होंने सही तरीके से जवाब दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से समाजसेवी राजीव रंजन , आशुतोष द्विवेदी, अनिल राम ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया।इस अवसर पर अभिनेता आनंद कुमार को सम्म।नित भी किया गया।आनंद कुमार स्टार प्लस,कलर्स,दंगल,बिग मैजिक गंगा,सोनी,स्टार भारत आदि कई चैनलों के अनेक सीरियल में अभिनय कर चुके है।सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल,निमकी मुकिया cid, सब गोलमाल है भाई सब गोलमाल है,साथिया,आदि कई सीरियल में अपना अभिनय का लोहा मनवाया है।उन्होंने फ़िल्म निरहुआ सटल रहे,फ़रारी की सवारी,लव गेम्स,राँची डायरी ,कल।कंधी सहित कई फिल्मों में अपना मुकाम स्थापित किया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की निदेशिका
संगीता कुमारी ,प्राचार्य अमित कुमार,सुनील पांडये समेत कई लोग उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...