यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

रांची झील के कायाकल्प का अभियान



रांची। राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में  बड़ा तालाब राँची में सफाई अभियान चलाया गया ।
सफाई अभियान के क्रम में तालाब से जलकुंभी एवं पानी मे विसर्जित पूजन सामग्री निकाला गया एवं घाट की साफ सफाई की गई ।

अभियान में हिंदपीढ़ी दुर्गापूजा समिति , स्टूडेंट फेडरेशन छठ पूजा समिति , आदिवासी विकास समिति , सर्वधर्म सद्भावना समिति एवं डिफेंस टीम के दर्जनों सदस्यों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया ।

समिति के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं मो इस्लाम मुख्यरूप से शामिल थे । श्री मिश्रा ने राँची नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि छठ पर्व को देखते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए एवं छठ महापर्व से पहले तालाब को जलकुंभी एवं गंदगी से मुक्त कर दी जाए ।

सद्भावना समिति के मो इस्लाम ने समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान का समर्थन किया एवं प्रशासन से जल्द से जल्द तालाब की सफाई की मांग की ।

सफाई अभियान में दीपू गाड़ी , राहुल सिन्हा  ,इंदर सिंह , फ़िरोज़ अंसारी , नूर आलम , अर्श अली टिंकू , सोनू भाई , अबुजरगफरी , शशि प्रकाश , मो रॉकी ,मो मज़र , रामा कुजूर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...