यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

एआईएमआईएम सर्व-धर्म, सम-भाव को अपना आदर्श मानती है : मो.अर्श



रांची। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएम आईएम) की रांची विधानसभा क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अर्श ने कहा है कि यह सिर्फ  मुसलमानों की पार्टी नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की पार्टी है।  यह सर्वधर्म, समभाव को अपना आदर्श मानती है। सबों के प्रति समान आदर का भाव रखना पार्टी की विशेषता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बहुत ही ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर प्रचारित-प्रसारित जाता है। जबकि वास्तविकता कुछ और होती है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति एआईएमआईएम संकल्पित है।  उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। यदि हमारी पार्टी को मौका मिलता है, तो हम यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने नगर निगम के कार्यों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम के द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया जा रहा है। जनहित में बनाई गई योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरती जाती है। आम आवाम निगम की कार्यशैली से नाराज है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सभी जाति, बिरादरी के लोग शामिल हैं। यह सभी की पार्टी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...