यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

सर सैय्यद अहमद खान की 202 वीं जयंती मनी


रांची। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में सर सैयद अहमद खान की 202 वीं जयंती मनाई गई।  जिसमें सैंकड़ों पूर्व छात्रों एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश रत्नाकार भेंगरा उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने सर सैयद अहमद खान के द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए।
सर सैयद के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की स्थापना करके समाज के लिए एक कभी न खत्म होने वाला संस्था कायम करके हम सब पर उपकार किया है।
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की स्थापना से देश के पिछड़े लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर हजारों घरों को शिक्षा की द्वीप प्रज्वलित किया है।
डॉ शाहिद अख्तर ने इस कार्यक्रम में कहा की  हिंदुस्तान एक खूबसूरत दुल्हन है और हिंदू और मुसलमान उसकी दो आंखें हैं. उसकी खूबसूरती इसमें है कि उसकी दोनों आंखें सलामत व बराबर रहे ... ये  शब्द महान मुस्लिम समाज सुधारक और भविष्य दृष्टा सर सैयद अहमद खां  के थे.
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पहले ग्रजुऐट ईश्वरी प्रसाद के बाद कई नामी ग्रामी हस्तियों जैसे सआदत हसन मंटू, खान अब्दूल गफ्फार खान, असरारूल हक़ मज़ाज, ओलंपियन मेजर ध्यान चंद, लाला अमरनाथ, ज़फ़र इकबाल, नसीरूद्दीन शाह, फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, राजकुमार, गीतकार जावेद अख़्तर, विश्वप्रसिद्ध इतिहासकार प्रो0 इरफान हबीब, विश्वप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सेठ, प्रो0 फेजान मुस्तफा, हामीद अंसारी, रफी अहमद किदवई, साहेब सिंह वर्मा, मोहसीना किदवई इत्यादि ने वहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद देश-विदेश में युनिवर्सिटी का नाम रौशन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरूण कुमार (आई.ए.एस रिटायर्ड) वाइस प्रसिडेंट सत्य साईं सेवा ट्रस्ट, झारखण्ड ने सभा को संबोधित किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को डॉ शाहिद अख्तर (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद), पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (अ.म.ुसु) सैयद शारीक अहमद, डॉ0 नसीम अख़्तर (सचिव अमुबा, झारखण्ड) एडवोकेट एवं कनवेनर इसरार अहमद खान ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विरासत हुसैन, इबरारूल होदा, शराबील अहमद, उरूज़ खान, अराना कौसर, डॉ मोहिब, इंजिनियर महताब आलम, नवाजिश काज़मी, इंजिनियर मुबीन आलम, इं0 जीशान आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...