यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 सितंबर 2019

फेंसिंग एसोसिएशन की तलवारबाजी प्रतियोगिता संपन्न


रांची। झारखंड स्टेट फेंसिंग association द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का समापन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सी०पी० सिंह,झारखंड सरकार थे,विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार, अध्यक्ष,जे०के० international स्कूल थे।समापन सत्र में माननीय मंत्री महोदय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया और कहा कि आज  खेल से खिलाड़ी भविष्य का निर्माण भी करते हैं। झारखंड का नाम रौशन करें और खेल में अपनी प्रतिभा निखारें।श्री जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इस खेल के विकास के लिए वे स्वयं और जेके इंटरनेशनल स्कूल हमेशा उपलब्ध रहेगा।उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए अर्चित आनंद,कार्यकारी अध्यक्ष,झारखंड फेंसिंग association, ने खिलाड़ियों और अभिभावकों का आभार जताया साथ ही कहा कि झारखंड ने पिछले junior नैशनल में एक पदक हासिल किया है इस बार हमारे खिलाड़ी ज़्यादा पदक हासिल करें और झारखंड का और अपना नाम रौशन करें,साथ ही जेके international schaool  के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं coach का भी आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जय कुमार सिन्हा,सचिव, झा.फ़ेंस एसोसियेशन, संजेश मोहन, चंचल भट्टाचार्य, राजन सहित अभिभावकगण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...