यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

तैराकी प्रतियोगिता में जेएसएसपीएस के तैराकों का जलवा


आरती ने स्वर्ण और सपना ने जीते रजत पदक

रांची। डीपीएस स्कूल, गया में चल रहे सीबीएसई पूर्वी क्षेत्र तैराकी प्रतियोगिता में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की तैराकों ने शानदार जलवा दिखाया। इस प्रतियोगिता में तैराकों का जलवा सिर चढ़कर बोला। जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु आरती कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। आरती कुमारी ने अंडर 14 बालिका वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, सपना कुमारी ने अंडर-14 फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता। अंडर 14 बालिका वर्ग में चार गुणा चार सौ मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण और बालक वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। जेएसएसपीएस के युवा तैराकों के शानदार प्रदर्शन पर रांची जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने बधाई दी। श्री आनंद ने प्रशिक्षक उमेश पासवान की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से तैराकों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने में सफलता पाई। तैराकों को शैलेंद्र तिवारी, उपेंद्र तिवारी, राजन सहित अन्य ने ढेरों बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...