यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 सितंबर 2019

राज शेखर को जिला खेल अधिकारी का प्रभार



जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने सहायक निदेशक (अनुमंडल स्तर) राज शेखर को जिला खेल पदाधिकारी का प्रभार सौंपा है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से राज शेखर को उक्त पद पर पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज शेखर को जिला खेल पदाधिकारी के रूप मे सारी वितीय शक्तियां भी प्रदान की गई है। गौरतलब है कि सहायक निदेशक, राज शेखर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से एक  कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। इससे पूर्व जिला के तत्कालीन उपायुक्त जटा शंकर चौधरी के कार्यकाल में भी राज शेखर विकास कार्यों को गति देने में सफल रहे हैं। श्री शेखर को खेल पदाधिकारी का प्रभार दिए जाने पर खेलप्रेमियों में उत्साह है। विदित हो कि श्री शेखर एक अधिकारी होने के साथ-साथ खेलप्रेमी भी हैं।  उनके मार्गदर्शन व नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों की प्रतिभा उभारने में सहयोग मिलेगा। उनके उक्त पद पर योगदान देने पर शहर के खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों सहित उनके सहकर्मियों ने भी बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...