रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा हर महीने के रविवार के भांति इस बार भी मोराबादी बापू वाटिका के समीप डी क्लब का आयोजन किया |
जहां पर सुबह आने वाले राहगीरों की बीपी चेक, शुगर चेक, वजन जांच की जाती है एवं उचित सलाह भी दी जाती है, वह भी निःशुल्क |
आज के इस व्यस्त जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते हैं कुछ ज्यादा परेशानियां आने से पहले समय पर स्वास्थ्य का जांच होना बहुत जरूरी है | इसलिए समर्पण यह कोशिश करती है कि इसी डी क्लब की सेवा से लोगों की स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए |
60 लोगो की आज जांच की गई |
आज के इस डी क्लब के प्रोग्राम में रेडी लैब के एक्सपर्ट अजय कुमार के साथ अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव मनीषा पोद्दार, संयोजिका अंकिता केडिया, सुनीता सोनी, सुजाता डोकानिया, कविता सोमानी, डिंपल सोनी, मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी मौजूद थी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें