यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

चाईबासा को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात

 डेढ़ एकड़ जमीन पर बनेगा अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड
* नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा की सराहनीय पहल
* डीपीआर बनाने का काम शुरू


विनय मिश्रा
चाईबासा। नगर परिषद की ओर से जल्द ही नगर वासियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस पड़ाव की सौगात मिलेगी। इस दिशा में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने पहल की है। इस संबंध में गत दिनों श्री झा ने चाईबासा शहर स्थित सरकारी और निजी बस स्टैंड का निरीक्षण किया और बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद बारीक के अनुरोध पर शहर स्थित बस पड़ाव को ही जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने इस संबंध में परामर्शी कंपनी पारा मॉम कंसल्टेंट्स के इंजीनियर से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की और अत्याधुनिक बस स्टैंड निर्माण संबंधी दिशा निर्देश दिया। श्री झा ने बताया कि फिलवक्त चाईबासा में सरकारी और निजी बस पड़ाव अलग-अलग हैं। उक्त दोनों बस स्टैंड को मिलाकर एक भव्य और अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस पड़ाव निर्माण किया जाएगा, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि राजधानी रांची स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड की तर्ज पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड का निर्माण चाईबासा में जल्दी होगा। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कि फिलवक्त सरकारी और निजी बस पड़ाव अलग अलग है। उक्त दोनों बस स्टैंड को एक ही जगह बनाया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधा युक्त प्रस्तावित बस स्टैंड में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल की सुविधा, यात्रियों को ठहरने के लिए गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, मॉल व अन्य दुकानें भी होंगी। तकरीबन डेढ़ एकड़ भूमि पर बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसका डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे नगर विकास विभाग को भेजकर स्वीकृति ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो वर्ष 2020 में चाईबासा वासियों और कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड होगा। श्री झा ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का अन्यत्र आवागमन होता है। चाईबासा से बिहार, बंगाल, उड़ीसा व अन्य स्थानों के लिए भी बसें खुलती हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...