रांची। 25 सितंबर को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक इटकी रोड रांची स्थित एसोसिएशन कार्यालय में मदन लाल पारीक जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उप समिति के गठन पर चर्चा की गई एवं निम्नलिखित सदस्यों को विभिन्न उप समितियों का प्रभार दिया गया फुल ट्रक लोड- विनोद बगड़िया, भवन साज-सज्जा- धर्मचंद जैन, जीएसटी - रामनाथ गोविंद राव, लघु भार वाहन - रामगोविंद भारतीय, खुदरा विभाग- विजय कुमार, ब्रोकर विभाग- महेंद्र कुशवाहा, सदस्यता विभाग- विनय सिंह, पैकर्स एंड मूवर्स- मीनी सिंह, श्रम विभाग राम प्रवेश चौधरी और ट्रेलर विभाग- कमलेश मिश्रा ।
आज की बैठक में मदन लाल जी पारीक अध्यक्ष, प्रभाकर सिंह सचिव ,पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, पवन शर्मा, सुनील सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह,एवं सद घनश्याम शर्मा, राजेश चौधरी, रंजीत तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, दिलबाग शर्मा जी एवं पूर्व कोषाध्यक्ष नीरज ग्रोवर, अनिल माथुर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें