यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

कई लोगों ने मजलिस का दामन थामा

सभी पार्टियों ने हम लोगों को छला, नौशाद अहमद

रांची।डोरंडा स्थित दर्जी मोहल्ला में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह हटिया और मांडर विधानसभा प्रभारी नौशाद अहमद के नेतृत्व में कई लोगों ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का दामन थामा. सभी लोगों को नौशाद अहमद ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मजलिस झारखंड में चुनाव लड़ेगी, अपनी एकता को मजबूत बनाएं एकजुट होकर मजलिस का साथ दें इंसाफ के लिए एकजुट होना पड़ेगा, I नौशाद ने कहा कि सभी पार्टियों ने हम लोगों को छैला है किसी पार्टी ने हक देने का काम नहीं किया. झारखंड में जितने भी मुख्यमंत्री बने पर किसी ने भी मुसलमानों को हक देने का काम नहीं किया उन्होंने नौजवानों से कहा कि ज्यादा ज्यादा लोगों को इस पार्टी से जोड़कर मजबूत करें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बेहतरीन कामों को देखकर लोग उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नौशाद अहमद, शाहनवाज मलिक, मोहम्मद आमिर चिश्ती, जुनेद अहमद, फैजान आलम, दानिश कुरेशी, मुतालिब अहमद आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...