रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने आज योग प्राण विद्या द्वारा ट्रीटमेंट कैंप एंड प्लेनेटरी पीस मेडिटेशन का आयोजन जेपी नंदिनी किड्स एंड एकेडमी स्कूल, नामकुम में किया |
योग प्राण विद्या की मेडिटेशन तकनीक जो हमारे जीवन को ऊर्जावान एवं संतुलित करता है तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है, जिसके माध्यम से हम अपनी जीवन की अनेक समस्याओं को सुलझा सकते है.आज के समय की भागदौड़ भरी जीवन शैली में यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है।
इस शिविर में 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया | शिविर में हर एक महिला का व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण किया गया, तथा ऊर्जा ट्रीटमेंट का अनुभव दिया गया. शिविर में आई सभी महिलायों ने ऊर्जा के अद्भुत अनुभव को महसूस किया |
इस शिविर में शारीरिक ऊर्जा ट्रीटमेंट से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया | लोगों को यह जानकारी दी गई की मात्र अपनी सोच को बदल कर हम अपनी बीमारी ठीक कर सकते है , हमें अपनी सोच को हमेश सकारात्मक रखना चाहिए |
आज के इस कार्यक्रम के प्रशिक्षिका रूप में रेखा खेतान, सीमा अग्रवाल, माया अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम को वृक्ष देकर सम्मान किया, समर्पण की अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव एवं इस कार्यक्रम की संयोजिका मनीषा पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल, उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी के साथ सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें