यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 सितंबर 2019

द.पू.रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस ने महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र



चक्रधरपुर। एक दिवसीय दौरे पर आए दक्षिण पूर्व  रेलवे (चक्रधरपुर रेल मंडल) के महाप्रबंधक संजय कुमार महांती को दक्षिण रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पिछले वर्ष 2012 से लेकर 2017 के अंतराल में लार्जैस स्किम पॉलिसी के तहत दी जाने वाली नौकरी में हो रहे विलम्ब सहित अन्य मांगें शामिल है।  दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव जहांगीर हक के  नेतृत्व में यूनियन के पदधारी एवं लार्जैस से जुड़े आश्रित कर्मचारियों द्वारा उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब समाधान करने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव जहांगीर हक ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे का चक्रधरपुर मंडल एक महत्वपूर्ण एवं अधिक राजस्व अर्जित करने वाला मंडल है। इसलिए यहां वर्कशॉप होना अनिवार्य है। जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को सुविधा होगी। श्री हक ने कहा कि अक्सर ट्रेक में  ट्रैकमेंन कर्मचारी कार्य के दौरान हादसों का शिकार होते हैं। इसलिए ट्रेकमेन कर्मचारियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने की युनियन के ओर से मांग किया गया है। महाप्रबंधक से मिलने वाले यूनियन के पदधारियों में केंद्रीय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक, मंडल साख के कार्यकारी अध्यक्ष साबिर आंसारी, संगठन सचिव पी कृष्ण राव, अमित कुमार शर्मा, अमर कुमार एवं दिलीप कुमार साहू  शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...