यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 सितंबर 2019

लायंस क्लब ऑफ रांची लाइफ ने लगाया मुफ्त मधुमेह जांच शिविर


आज 28 सितंबर को लायंस क्लब ऑफ राँची लाइफ ने वर्ल्ड लायंस सर्विस वीक के तहत मुफ्त मधुमेह जाँच शिविर लालपुर स्थित पैनासोनिक सर्विस सेन्टर में लगाया गया। इसमें करीब 55 लोगो का मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की गई। इसमें 12 लोगो को मधुमेह के रोगी मिले जिनको पता नही थी कि उनको मधुमेह है। यंहा लोगो को पोषक खाने पान के लिए जागरूक किये। इसमें मुख्य रूप से लायन युवराज, लायन विकाश, लायन अमन, लायन विभूति , लायन प्रभाकर, लायन मुकेश और जोन चेयरपर्सन लायन रवि प्रकाश सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...