यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 सितंबर 2019

राजा नरपति सिंह बालिका उचिच विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक मीट


चक्रधरपुर। राजा नरपति सिंह बालिका उच्च विद्यालय में आज शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बहुत संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान से किया गया फिर बाल संसद के परिचय साथ ही नये शिक्षकों का परिचय सह स्वागत अभिनंदन किया गया।अभिभावकों को ज्ञान सेतु के बारे में विस्तार से बताया गया और जल संरक्षण की जानकारी दी गयी।साथ ही सभी छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिये प्रोत्साहित करने को कहा गया।कार्यक्रम में 99% उपस्थित बच्चियों व क्लास 10 वीं की प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।मुख्य अतिथि तनवीर अख्तर अंसारी सर के द्वारा संबोधित किया गया साथ प्राचार्य आरती प्रधान के द्वारा विद्यालय की प्रगति व सभी साधनों की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपना पूरा सहयोग दिया।नजीब असरफ, शाहनाज परवीन, नीतू साहू, भवानी महतो ,राजन प्रधान,मंजू कंदयायग,जयश्री मुंडू,प्रभावती महतो श्रवण महतो शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...