विनय मिश्रा
चाईबासा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह- सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,झारखण्ड, रांची के निदेशानुसार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा प्रभु दयाल मंडल के द्वारा (टेली काॅन्फ्रेसिंग) सीधी बात कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिसकी विवरणी निम्नवत् है:-
1.संजीव कुमार,प्रखंड-आन्दपुर।
प्रश्न - आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बुरुचिला गांव में 3 चापाकल खराब है इसे यथाशीघ्र मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया।
उत्तर - कनीय अभियंता को दूरभाष के माध्यम से यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. हरीश तामसोय, प्रखंड-मंझारी ।
प्रश्न - मंझारी प्रखंड के जांगीबुरू में सोकपीट निर्माण कार्य आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है।
उत्तर - समस्या के निराकरण हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराई जाएगी।
3. मनसुख गोप, प्रखंड- गोइलकेरा ।
प्रश्न - गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत केबेटकेरा में 3 चापाकल खराब है जिसकी मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया ।
उत्तर - कनीय अभियंता को दूरभाष के माध्यम से यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
4.दुर्ग चरण महतो, प्रखंड- मनोहरपुर ।
प्रश्न - उधन गांव में 2 चापाकल ऐसे हैं जिसमें बहुत देरी से पानी निकलती है, इसे दुरुस्त की जाए।
उत्तर - कनीय अभियंता को दूरभाष के माध्यम से यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
5. विशंभर प्रधान, प्रखंड-बंदगांव ।
प्रश्न - प्रखंड कार्यालय में आवेदन करने के उपरांत भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है।
उत्तर - जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क करने का सुझाव दिया गया।
6.इरशाद अली, प्रखंड-सदर।
प्रश्न - बड़ी बाजार चाईबासा के मेन रोड में कई जगह पाइप फटा हुआ है जिससे पाइप का पानी सड़क पर बह रही है।
उत्तर - कनीय अभियंता को जांचोंपरांत मरम्मति करने का निर्देश दिया गया।
7.एस०के० डे, प्रखंड-सदर ।
प्रश्न - गांधी टोला में सप्लाई होने वाला पानी गंदा है जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर - कनीय अभियंता को उक्त जगह में जाकर जांच करने एवं समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया।
8. सुजीत महतो,प्रखंड- चक्रधरपुर।
प्रश्न - कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 1 एकड़ का पैसा प्राप्त हुआ है परंतु मेरे द्वारा ढाई एकड़ फॉर्म में भरा गया था।
उत्तर - संबंधित विभाग एवं उपायुक्त महोदय के संज्ञान में समस्या को लाने का आश्वासन दिया गया।
9.कमल लाट, प्रखंड - सदर।
प्रश्न- शहर में बहुत जगहों पर पाइप लीक होने की वजह से पाइप का पानी सड़क में बह रही है इसे यथा शीघ्र मरम्मति करने का अनुरोध किया गया।
उत्तर - लीकेज की मरम्मत करने एवं शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नया पाइप बिछाने का आश्वासन दिया गया।
10. किशुन प्रसाद गुप्ता, प्रखंड - मनोहरपुर ।
प्रश्न - राशन कार्ड में पत्नी का नाम नहीं है जिसे जोड़ने का अनुरोध किया गया।
उत्तर - नाम की इंट्री हेतु प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करने एवं जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क करने का सुझाव दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें